Cuttack: महिला से दुष्कर्म और हत्या की धमकी देने वाला आरोपित पत्रकार गिरफ्तार, कई महीनों से चल रहा था फरार
जेल में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी के साथ दुष्कर्म और बाद में उसको हत्या की धमकी देने के आरोप में जगतपुर थाना पुलिस एक वेब चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार किया है। 10 महीना फरार रहने के बाद पुलिस उसे धर दबोचने में कामयाब हुई।

संवाद सहयोगी, कटक। ओडिशा में जेल में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी के साथ दुष्कर्म और बाद में उसको हत्या की धमकी देने के आरोप में जगतपुर थाना पुलिस एक वेब चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार किया है। 10 महीना फरार रहने के बाद पुलिस उसे धर दबोचने में कामयाब हुई।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित की पहचान मंगलाबाग थाना अंतर्गत रानिहाट शगडिआ साही में रहने वाला चौद्वार चषापडा इलाके के प्रदीप राज के रूप में हुई है। 50 वर्षीय प्रदीप वेब चैनल में पत्रकार के तौर पर कटक शहर में कार्य कर रहा है।
क्या है पूरा मामला
सूचना के मुताबिक कटक हरिपुर इलाके में एक महिला अपने दो बेटे और पति के साथ रहती है। इलाज के लिए वह एक दिन अपनी छोटी बहन के साथ कटक बड़ा मेडिकल को गई थी, जहां पर उसकी मुलाकात प्रदीप से हुई और प्रदीप उस महिला के साथ जान पहचान बढ़ाने के बाद उसके घर पर आता जाता रहता था।
जमीन मुहैया कराने के नाम पर हड़पी रकम
महिला के पति को किसी मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसे जेल से जमानत पर छुड़ाने की आड़ में प्रदीप ने उस महिला के साथ अवैध संबंध बनाए। इसके अलावा पीड़ित महिला को एक आवास उपयोगी जमीन मुहैया कराने का भरोसा देकर उससे 60 हजार रुपए भी ठग लिये, लेकिन बाद में ना पीड़िता को जमीन दी और ना ही उसको रुपए वापस दिये। ऐसे में जब पीड़िता ने रुपए वापस मांगे तो उसको जान से मारने की भी धमकी दी।
इस संबंध में महिला ने वर्ष 2022 अप्रैल 24 तारीख को जगतपुर थाने में मामला दर्ज किया था। उसी आरोप के आधार पर घटना की छानबीन जारी रखी थी। इस बीच आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, लेकिन टांगी इलाके में मौजूद होने की बात पता लगते ही जगतपुर थाना पुलिस ने वहां पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। और मामला दर्ज करते हुए कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।